My Birthday Song Movie Review: दिमाग का बैंड बजा देता है ये सॉन्ग
कलाकार- संजय सूरी,नोरा फतेही
निर्देशक समीर सोनी
अवधि- 1 घंटा 35 मिनट
शाम का वक्त, खुशी का माहौल. पार्टी की तैयारी. हल्का संगीत. बाहर होती बारिश. हंसते लोग. और एक खूबसूरत लड़की. जिसपर जाकर सबकी निगाहें टिक जाती हैं. कौन है वो ? इस पार्टी में बिन बुलाए मेहमान की तरह क्या कर रही है? क्यों दो बच्चों का बाप उसकी तरफ खींचा चला जाता है और फिर हो जाता है एक हादसा. फिल्म यहीं खत्म नहीं हो जाती….पिक्चर अभी बाकी है….माय बर्थडे सॉन्ग.
कहानी- आप कितनी भी कोशिश कर लें अपनी अतीत की परछाई से भाग नहीं सकते. फिर चाहे आप किसी भी मुकाम में पहुंच जाए वो आपको पीछा नहीं छोड़ती. ऐसा ही कुछ राजीव कौल (संजय सूरी) के साथ भी होता है. अपना 40 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए राजीव अपने घर में एक पार्टी रखता है. जिसमें उसके सभी दोस्त शामिल होते हैं. लाल गाउन में एक खूबसूरत लड़की भी उस पार्टी में शामिल होती है. जिसे देखकर राजीव चौंक जाता है लेकिन बाद में पता चलता है कि वो उसके किसी दोस्त के कहने पर यहां आई है. जन्मदिन का जश्न शुरू होता है. सभी अपनी ड्रिंक एन्जॉय करते हैं. गाना बजाना होता है और फिर सभी लोग वहां से विदा हो जाते हैं. लेकिन ये अनजान लड़की किसी काम का बहाना करके वहीं रूक जाती है. राजीव भी उसकी तरफ खींचा चला जाता है. रात का वक्त. शराब और शबाब में राजीव पागल हो उठता है. दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं लेकिन तभी उस लड़की सैंडी (नोरा फतेही)को एक तस्वीर दिख जाती है. उसे देखकर वो हैरान हो जाती है और फिर उसी दौरान हो जाता है एक हादसा. आखिर क्या था उस तस्वीर में??? ये जानने के लिए आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म माय बर्थडे सॉन्ग देखनी पड़ेगी. फिलहाल एक नज़र देखिए इसका सनसनीखेज ट्रेलर
अभिनय- संजय सूरी को बॉलीवुड में साइड रोल के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार वे फ्रंट पर आए हैं. संजय अपने रोल में जमे हैं. उनके अभिनय को हमेशा से सराहा ही गया है. डायरेक्टर समीर सोनी ही फिल्म की कहानी भी लिखी है. करीब डेढ़ घंटे की फिल्म पूरे टाइम आपको बांधे रखती है. हालांकि कई बार आप खुद कन्फ्यूज हो जाते हैं कि हो क्या रहा है. फिल्म का मदहोश कर देने वाला एक गाना
कुछ और भी- फिल्म में इस तरह का थ्रिलर तो शायद आपने कई फिल्मों में देखा होगा. लेकिन इस तरह फिल्म का एंड कम ही फिल्मों में देखने को मिलता है. संजय सूरी ने बेहतरीन अभिनय किया है. लेकिन फिर भी लोगों की एक क्लॉस ही इस फिल्म को हजम कर पाएगी. फिल्म में कुछ खास म्यूजिक नहीं है एक गाना है जो बैकग्राउंड में बजता रहता है. हालांकि फिल्म की कहानी के साथ ये गाना अच्छा लगता है. अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो देखने जा सकते हैं.